
बुलंदशहर। अनुपशहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दलित किशोरी से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों ने पुलिस पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि उनकी 14 वर्षीय नाबालिग किशोर जो कि मानसिक रूप से कमजोर है बकरी चराने के लिए गईं थी।
इस दौरान 50 वर्षीय आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोप है कि किशोरी सात माह की गर्भवती भी हो गईं। परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में अभी तक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया है। परिजनों ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।