बुलंदशहर : ड्रग विभाग की छापेमारी, बिना लाइसेंस के 98 दवा कंपनी की 15 लाख की दवाएं बरामद

बुलंदशहर। जिले के बुगरासी में बुगरासी कस्बे स्थित नासिर मेडिकल स्टोर पर ड्रग विभाग ने छापेमारी की है। बुलंदशहर ड्रग इंस्पेक्टर अनिल कुमार आनंद ने बताया है। इस मेडिकल स्टोर की शिकायत मिल रही थी कि बिना लाइसेंस के यहां विभिन्न कंपनियों की दवाओं को सेव किया जा रहा है।

इसी आधार पर छापेमारी की गई है और 98 दवा कंपनी के 40 बंडल बरामद किए हैं। जिनकी कीमत 15 लाख है।

ड्रग इंस्पेक्टर बुलंदशहर अनिल कुमार आनंद

ड्रग इंस्पेक्टर अनिल कुमार आनंद में बताया है की विभाग के द्वारा सहायक आयुक्त मेरठ को इसकी शिकायत की गई थी और उनके आदेश के बाद यहां छापेमारी की गई है और 98 दवा कंपनियों के बिना लाइसेंस के 40 कट्टे बरामद किए गए हैं जिनकी कीमत 15 लाख है और आगे की कार्रवाई जारी है साथी अन्य मेडिकल स्टोरों पर भी छापेमारी कार्रवाई की जाएगी जिनकी शिकायत विभाग को मिली है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर