
- औद्योगिक क्षेत्र में शीतल वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट में हादसा, घायलों की हालत गंभीर
बुलंदशहर: औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक रीसाइक्लिंग यूनिट में रविवार को वेल्डिंग के दौरान मामूली चिंगारी से भीषण आग लग गई। हादसा शीतल वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट नामक कंपनी में हुआ, जहां छह कर्मचारी आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को तत्काल नवीन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह कंपनी मेडिकल मॉल्स और अन्य स्रोतों से आए एक्सपायर्ड और वेस्ट उत्पादों की छंटाई व रीसाइक्लिंग का कार्य करती है। रविवार को फैक्ट्री के टीन शेड पर वेल्डिंग का काम चल रहा था, तभी एक चिंगारी नीचे रखे वेस्ट मटेरियल पर गिर गई। अत्यंत ज्वलनशील सामग्री में आग तेजी से फैल गई और पूरी फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई।
कर्मचारी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे, लेकिन पांच मजदूर आग की चपेट में आ गए। हादसे की सूचना पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी भास्कर कुमार मिश्रा, तहसीलदार धर्मेंद्र भारती और कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार शाही ने राहत कार्यों की निगरानी की। फैक्ट्री के मालिक राजेंद्र, जो गाजियाबाद निवासी हैं, को भी हादसे की सूचना दे दी गई है।
फिलहाल, पुलिस और फायर विभाग द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की आशंका जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें:
आबकारी आरक्षक परीक्षा में लड़िकयों का अपमान! दुपट्टा-काले कपड़े उतरवाए, टी-शर्ट लेने गई तो हो गई देरी और छूट गया एग्जाम
https://bhaskardigital.com/excise-constable-exam-they-asked-to-remove-their-dupatta-black-clothes/
Haridwar Stampede : बिजली का तार गिरने से मनसा देवी मंदिर की सीढ़ियों पर दोड़ रहा था करंट, एक-दूसरे पर गिरते गए श्रद्धालु, सीएम ने जताया दु:ख
https://bhaskardigital.com/haridwar-stampede-electric-wire-current-flowing-stairs-mansa-devi-temple/