बुलंदशहर : नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पंपकर्मियों को जमकर पीटा, घटना सीसीटीवी में कैद

बुलंदशहर। औरंगाबाद थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों से मारपीट का मामला सामने आया है। नकाबपोश बदमाशों द्वारा सीएनजी गैस डलवाने के बाद पैसे मांगने पर पेट्रोल पंप कर्मचारियों से मारपीट कर दी गई। घटना की पूरी वीडियो फुटेज वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

घटना की जानकारी पंप मालिक को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है। मारपीट में घायल पेट्रोल पंप कर्मचारियों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप पर पहुंची गाड़ी में सीएनजी डलवाने के बाद, बिना पैसे दिए ही चालक वहां से जाने का प्रयास कर रहा था। कर्मचारियों द्वारा इसे रोकने पर, चालक एवं उसके साथी बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें