
बुलंदशहर , सिकंदराबाद : पुलिस ने एक बड़े अपराधी गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो दिल्ली-NCR, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर आदि क्षेत्रों में दुकानों के शटर तोड़कर चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से कई दुकानों से चोरी की गई बैटरियां, नगदी, शटर खोलने के औजार और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्तों में बनीष पुत्र राम, सूरज पुत्र राजू, प्रांत पुत्र प्रमोद और आशीष पुत्र किशनलाल शामिल हैं। ये सभी अभियुक्त कासगंज जिले के निवासी हैं और इनके ऊपर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
बरामदगी का विवरण:
पुलिस ने इन अभियुक्तों के कब्जे से निम्नलिखित वस्तुएं बरामद की हैं:
05 अदद बैटरी एमरॉन कंपनी
01 अदद बैटरी एक्साइड कंपनी
02 अदद बैटरी UTL सोलर
नगद ₹5000
एक स्विफ्ट कार HR55AG6013
एक अदद तमंचा 315 बोर
एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
एक अदद नाजायज चाकू
एक अदद शटर खोलने का औजार
आपराधिक इतिहास:
इन अभियुक्तों के ऊपर पहले से दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी इस प्रकार है:
आशीष पर 3 मामले,अभिषेक पर 13 मामले,सूरज पर 6 मामले,प्रताप पर 6 मामले,
फरार अभियुक्त:
योगेश पर 11 मामले
सचिन पर 18 मामले दर्ज हैं।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि यह अभियुक्त एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं और इनके द्वारा करीब दो दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं की गई हैं। इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश में भी जुटी है और जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
अनिम कुमार शाही कोतवाली प्रभारी, रघुवीर सिंह, नीरज शर्मा, रोहित कुमार, यतेन्द्र शर्मा, अधनी कुमार, मंजूर अहमद, मोनू कुमार, कपिल बौधरी, मुमित कुमार, रोहित कुमार।
ये भी पढ़ें: पी.बी. बालाजी होंगे JLR के नए CEO, पहली बार किसी भारतीय को मिली कमान
दिल्ली : प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर लगाम? स्कूल शिक्षा शुल्क निर्धारण बिल 2025 विधानसभा में पेश