विद्युत विभाग में छिड़ी जंग : जेई ने लगाया संविदाकर्मी पर गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने का आरोप

बुलंदशहर। गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में विद्युत विभाग के जेई व संविदाकर्मी के बीच रार होने का मामला सामने आया है। विद्युत जेई को संविदाकर्मी से जान का खतरा बना हुआ है। विद्युत विभाग के अवर अभियंता ने एक संविदाकर्मी पर गाली-गलौच करने एवं जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है।

अवर अभियंता जयवीर सिंह 33/11केवी विद्युत उपकेंद्र गुलावठी-2 पर तैनात हैं। जेई के मुताबिक 7 अप्रैल को संविदा कर्मी तेजवीर सैनी को लापरवाही के चलते एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए उच्चअधिकारियों को रिपोर्ट भेजी थी। जिसके बाद संविदाकर्मी को विद्युत उपकेंद्र से हटा दिया गया। आरोप है कि इससे गुस्साए संविदाकर्मी ने फोन कॉल कर जेई जयवीर सिंह से गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दे दी।

जेई के मुताबिक संविदाकर्मी तेजवीर उनके साथ कोई घटना भी कर सकता है। जेई ने जान की सुरक्षा की गुहार पुलिस से लगाई है। जेई की शिकायत पर पुलिस ने तेजवीर सैनी के खिलाफ बीएनएस की धारा 352 व 351 (2) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपों की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : Barabanki : श्रीरामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में लाठी चार्ज मामले में दरोगा और सिपाही निलंबित

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें