
बुलंदशहर। जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के शेखपुर रौरा गांव के रहने आर्मी के जवान चिराग चौधरी की मौत हो गई। जवान की मौत पश्चिम बंगाल में तैनाती के दौरान स्विमिंग करते समय हार्ट अटैक आने के कारण हुई है।
वहीं, जवान चिराग चौधरी की मौत की सूचना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ उठी है। आज चिराग चौधरी के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव में लाकर अंतिम संस्कार किया जाएगा। बताया जा रहा हैं। कि 5 वर्ष पहले चिराग चौधरी भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। जवान की हार्ट अटैक से मौत की ख़बर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जवान चिराग चौधरी की मौत की ख़बर से उनके गांव