बुलंदशहर : ड्यूटी के दौरान दरोगा की तबीयत खराब होने से मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर

बुलंदशहर : यूपी के जनपद बुलंदशहर में तैनात उप निरीक्षक राकेश कुमार पुत्र महा सिंह कि अचानक ड्यूटी के दौरान तबीयत खराब होने से मौत हो गई। उप निरीक्षक की मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई मृतक उप निरीक्षक राकेश कुमार जनपद गाजियाबाद के ग्राम औरंगाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले थे।

जनपद बुलंदशहर में 1 फरवरी 2023 से तैनात थे आज दिनांक 3 सितंबर को उनकी तबीयत खराब हुई जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उनकी दुखद मृत्यु हो गई

उप निरीक्षक राकेश कुमार की मृत्यु की सूचना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह सहित जनपद के पुलिस विभाग के आला अधिकारी द्वारा दिवंगत आत्म की शांति के लिए प्रार्थना की गई। मृतक उप निरीक्षक राकेश कुमार के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के बाद परिवार के प्रति पुलिस अधिकारियों द्वारा गहरी संवेदनाएं व्यक्त की गई और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार जनों को सांत्वना दी गई।

उपनिरीक्षक राकेश के पार्थिव शरीर को रिजर्व पुलिस लाइन में अंतिम शोक सलामी के बाद से ससम्मान उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

यह भी पढ़े : Victory Day Parade : शी चिनफिंग ने दी दुनिया को अमन या जंग चुनने की चेतावनी, ट्रंप के लिए कहा- ‘हम धौंस जमाने वालों से नहीं डरते’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें