
बुलंदशहर। खबर बुलंदशहर से है। जहां दैनिक भास्कर की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने दैनिक भास्कर की खबर का संज्ञान लेकर लापरवाह थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है। 4 तारीख में औरंगाबाद थाना क्षेत्र के मुढ़ीबकापुर गांव में थाना पुलिस की लापरवाही के चलते जमीनी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष हुआ था। जिसमें लाठी डंडों, धारदार हथियारों का इस्तेमाल कर हवाई फायरिंग भी की गई थी। इस खूनी संघर्ष में 5 लोग घायल हुए थे। थाना पुलिस पर लापरवाही व आरोपियों से मिलीभगत का आरपी लगा था।
दैनिक भास्कर ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था और साथ की पुलिसिया लापरवाही पर सवाल खड़ा किया था। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने दैनिक भास्कर की खबर का संज्ञान लेकर थाना पुलिस पर लगेआरोपों की जांच करवाई थी। जांच में थाना प्रभारी औरंगाबाद व लखावटी चौकी इंचार्ज को दोषी पाए जाने पर एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने दोनों को लाइनहाज़िर कर दिया है। एसएसपी बुलंदशहर दिनेश कुमार सिंह लगातार भ्रष्ट ,लापरवाह व विभाग की छवि को धूमिल करने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्यवाही करते हुए नजर आ रहे है।
लेकिन फिर भी कुछ पुलिसकर्मी हैं कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। जबकि एसएसपी दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त एक्शन लेकर संदेश देना चाहते है किसी भी तरीके की कोई भी पुलिस की छवि को धूमिल करने वाला कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में लैंडस्लाइड : हाईवे में धंसी जमीन, कई वाहन फंसे, NH-44 बंद