
- तमंचा चाकू व नगदी बरामद
Bulandshahr : जनपद बुलंदशहर में अपनी पत्नी की सुपारी देने वाले पति को पुलिस ने उसके तीन साथियों सहित गिरफ्तार किया है आरोपियों द्वारा पति हरीश वर्मा के साथ मिलकर उसकी पत्नी की हत्या की गई थी हत्याकांड का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने पूरी घटना का पर्दाफाश किया है
जनपद बुलंदशहर की नगर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला की कोर्ट की तारीख से लौटते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसमें पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए घटनाकरित करने वाले आरोपियों सहित मृतक महिला के पति को गिरफ्तार किया है पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि कोर्ट की तारीख से लौटते समय उसकी हत्या करने की साजिश उसके पति हरीश वर्मा द्वारा रची गई थी जिसने तीन लोगों को अपनी पत्नी की हत्या करने के लिए साढ़े तीन लाख रुपए की सुपारी दी थी।
पूरी घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि हरीश वर्मा की पत्नी पूजा का लंबे समय से अपने पति से विवाह चल रहा था और मुकदमेबाजी के चलते दोनों के बीच लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई थी मुकदमों के तनाव से परेशान होकर पति ने अपनी पत्नी को ही गोली मारकर रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली जिसने अपने तीन साथियों संतोष रजत और बज को साढे तीन लाख रुपए में पत्नी की हत्या की सुपारी दी और एडवांस में ₹80 हजार आरोपियों को दिए थे आरोपियों द्वारा कोर्ट से लौटते वक्त पूजा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी पति हरीश और उसके तीन साथियों संतोष रजत और बज को एक तमंचा दो चाकू और एक मोटरसाइकिल सहित ₹20 हजार की नगदी के साथ गिरफ्तार किया है।