
बुलंदशहर। जिले के थाना पहासू इलाके के अलीगढ़ रोड पर देर रात एक तेज रफ़्तार ट्रक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गया। इतना ही नहीं अनियंत्रित ट्रक बिजली के पोल और कई खोखो को तोड़ते हुए कब्रिस्तान में जा घुसा।

हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मोके से फरार हो गया। गनीमत रही कि देर रात के समय यह हादसा हुआ। अगर दिन में यह हादसा हुआ होता तो कई लोगों की जाने जा सकती थी। हादसे में स्थानीय लोगों का लाखों रुपये का नुकसान होने की बात कही जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है।