
बुलंदशहर। बुलंदशहर पुलिस का अमानवीय चेहरा एक वायरल वीडियो में नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में बुलंदशहर पुलिस एक युवक की बड़ी ही बेरहमी से लात घुसो से पिटाई करती हुई नजर आ रही है।
वीडियो में युवक को लात मार कर जमीन पर गिराया जा रहा है और उसके साथ मारपीट की जा रही है। वायरल वीडियो में युवक के साथ बेरहमी से की जा रही मारपीट बुलंदशहर पुलिस की कार्य शैली पर सवाल खड़े कर रही है।
युवक के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट का वायरल वीडियो रामघाट थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है वहीं पुलिस के आलाधिकारी इस पूरे मामले में जांच करने की बात कर दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। पुलिसकर्मियों द्वारा युवक के साथ मारपीट का यह वायरल वीडियो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।