
बुलंदशहर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा था। जगह जगह लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पाकिस्तान का पुतला फूकतें हुए नजर आ रहे थे। लोग पाकिस्तान को करारा जवाब देने की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग कर रहे थे।
जिसके बाद मंगलवार की देर रात भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की गई। जिसको लेकर बुलंदशहर के अकबरपुर गांव में मुस्लिम समाज में खुशी देखने को मिली है। गांव अकबरपुर के मुस्लिम समाज ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ख़ुशी ज़ाहिर की। मुस्लिम समाज के लोगों में कहा कि भारत सरकार ने जो कार्रवाई पाकिस्तान के खिलाफ की है वह एक बढ़िया कारवाई की है।
साथ ही लोगों का कहना है कि अभी और ज्यादा कार्रवाई भारत सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ करनी चाहिए। साथ इस भारत सरकार की इस सैन्य कार्रवाई से खुश हो कर लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।