बुलंदशहर : रात के अंधेरे में चोरी, बंद मकान का ताला तोड़कर आधा किलो चांदी व सोने के जेवर उड़ाए

सिकंदराबाद, बुलंदशहर के कोतवाली क्षेत्र के दनकौर रोड स्थित एक कॉलोनी में बीती रात अज्ञात चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब परिजन घर लौटे, तो उनके होश उड़ गए।

जानकारी के अनुसार, जयवीर पुत्र राजपाल, जो गांव पारसौल के निवासी हैं, हाल ही में शिव नगर कॉलोनी में जयप्रकाश के मकान में अपने परिवार के साथ किराए पर रह रहे थे। सोमवार को, राजपाल अपने परिवार के साथ एक रिश्तेदारी के समारोह में शामिल होने के लिए मकान के ताले लगाकर गए थे।

रात के दौरान, अज्ञात चोरों ने हालात का लाभ उठाते हुए घर में घुसपैठ की और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मंगलवार की सुबह, जब जयवीर और उनका परिवार वापस लौटे, तो उन्होंने देखा कि मकान के ताले टूटे हुए हैं। अंदर जाकर जब उन्होंने स्थिती की जांच की, तो उनके होश उड़ गए। घर का सामान बिखरा हुआ था और अलमारियों के ताले भी टूटे हुए थे।

पीड़ित जयवीर ने बताया कि चोरों ने उनकी आधा किलो चांदी, दो तोले सोने की झुमकी, तीन अंगूठियां, एक पेंडल, दस हजार की नगदी और कीमती कपड़े सहित बहुमूल्य सामान चुरा लिया था। उन्होंने तुरंत चोरी की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। स्थानीय लोगों में चोरी की इस वारदात को लेकर दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर