बुलंदशहर : दबंगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से महिलाओं व पुरुषों को पीटा, दो लोग घायल

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में दबंगों के हौसले लगातार बुलंद हैं। ताजा मामला शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रायपुर मौजपुर से सामने आया है, जिसमें आधा दर्जन दबंगों ने घर में घुसकर एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। इसमें घर में मौजूद दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लाठी-डंडों से लैस दबंगों ने घर में घुसकर घर में महिलाओं और पुरुषों सभी से बेरहमी से मारपीट की।

इस पूरी घटना को लेकर वहीं पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में दबंगों की तस्वीर भी कैद हुई है। इसमें गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में खुद को कैद होने से बचने के लिए वहां लगे लाइट और बल्ब आदि तोड़ते हुए दबंग नजर आ रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया है। इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर है।

फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है और उनकी तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…