बुलंदशहर: अलविदा, जुमा को लेकर पुलिस अलर्ट, एसपी सिटी ने किया फ्लैग मार्च

सिकंदराबाद, बुलंदशहर। अलविदा की नमाज के मौके पर पूरे जनपद की पुलिस अलर्ट है और सभी जगह सड़कों पर नमाज ने होने देने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है अलविदा की नमाज को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए है।

इसी क्रम में एसपी सिटी शंकर प्रसाद एवं क्षेत्राधिकार सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ पूरे नगर में फ्लैग मार्च किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस दौरान वह जामा मस्जिद पर भी पहुंचे और वहां लोगों से वार्ता की और बताया कि सड़कों पर नमाज ना पड़े अंदर मस्जिदों में ही नमाज अदा की जाए जिस पर लोगों ने मस्जिद में ही नवाज पढ़ने की बात कही। इस दौरान पुलिस बल पूरे शहर में जगह-जगह तैनात रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें