बुलंदशहर: बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस चैंपियनशिप में गाजियाबाद के रिजवान व दिल्ली की शिल्पी वर्मा ने मारी बाजी

बुलंदशहर। पावर हाउस ओपन नॉर्थ इंडिया 2025 बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस की चैंपियनशिप जिला प्रदर्शनी मैं आयोजित हुई पावर हाउस ओपन नॉर्थ इंडिया 2025 चैंपियनशिप बुलंदशहर में संपन्न, गाजियाबाद के मोहम्मद रिजवान बने ओवरऑल विजेता।

बुलंदशहर बॉडीबिल्डिंग एवं फिटनेस संगठन के जिला अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक पंकज अग्रवाल और जनरल सेक्रेटरी प्रवेश अंसारी द्वारा आयोजित पावर हाउस ओपन नॉर्थ इंडिया 2025 चैंपियनशिप का आयोजन बुलंदशहर जिला प्रदर्शनी के निकुंज हॉल में भव्य रूप से किया गया। इस प्रतियोगिता में

विभिन्न राज्यों से लगभग 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

वूमेन ओवरऑल विजेता के रूप में दिल्ली की शिल्पी वर्मा ने बाजी मारी

चैंपियनशिप में ओवरऑल बॉडीबिल्डिंग विजेता का खिताब गाजियाबाद के मोहम्मद रिजवान ने जीता, जबकि मेन फिजिक कैटेगरी में विजय वत्स (सोनीपत) ने ओवरऑल टाइटल अपने नाम किया।
खुला

कार्यक्रम का शुभारंभ एडीएम अभिषेक कुमार ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में स्याना विधायक देवेंद्र सिंह लोधी, एसपी सिटी शंकर प्रसाद मिश्रा, एसीपी ऋजुल शर्मा, मुकुल शर्मा, ठाकुर सुनील सिंह समेत कई अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

प्रोग्राम संयोजक पंकज अग्रवाल ने बताया कि वह पिछले चार वर्षों से बुलंदशहर जिला प्रदर्शनी में बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं, ताकि युवाओं को फिटनेस और खेलों के प्रति प्रेरित किया जा सके। उन्होंने कहा, स्वस्थ युवा ही एक मजबूत राष्ट्र की नींव होते हैं इस प्रतियोगिता को देखने के लिए हजारों दर्शकों की भीड़ उमड़ी। हॉल में बैठने की जगह कम पड़ने के कारण कई दर्शकों ने खड़े होकर और जमीन पर बैठकर कार्यक्रम का आनंद लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर