Bulandshahr : लुहारली टोल प्लाज़ा पर वाहन चालकों के लिए निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन

Sikandarabaad, Bulandshahr : लुहारली टोल प्लाज़ा पर शनिवार को वाहन चालकों के लिए निशुल्क नेत्र जाँच एवं चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य हाईवे पर लंबे समय तक वाहन चलाने वाले ड्राइवरों के नेत्र स्वास्थ्य की जाँच करना तथा उन्हें सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक करना था।

शिविर में विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सकों की टीम ने वाहन चालकों की आँखों की जाँच की और आवश्यकता अनुसार उन्हें निःशुल्क चश्मे भी प्रदान किए गए। टोल प्रबंधन ने बताया कि हाईवे पर चलने वाले अनेक ड्राइवर नियमित स्वास्थ्य जाँच नहीं करवा पाते, जिसके कारण आँखों से संबंधित समस्याएँ अनदेखी रह जाती हैं। ऐसे में यह शिविर उनके लिए बेहद उपयोगी सिद्ध होगा।

टोल प्रबंधन ने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर आगे भी समय-समय पर लगाए जाते रहेंगे ताकि ड्राइवरों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को प्राथमिकता मिल सके। शिविर में बड़ी संख्या में वाहन चालकों ने पहुँचकर सेवाओं का लाभ उठाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें