
Bulandshahr : पुलिस ने अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए, उनसे लूटे गए आभूषण भी बरामद किए हैं। इस लूटकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि पीड़ित महिला के जेवरात पसंद आने पर उसकी बहन ने ही अपने बेटे व उसके दोस्तों से यह पूरी वारदात करवाई थी।
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 30 दिसंबर को जनपद की स्वाट टीम देहात व थाना जहांगीराबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने एक महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। पकड़े गए आरोपियों के पास से पीली धातु की एक गले की चेन, दो कंगन, तीन चूड़ियां, घटना में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो कार, एक मोटरसाइकिल और दो अवैध चाकू बरामद हुए हैं।
जहांगीराबाद पुलिस व स्वाट टीम द्वारा शमशुदुआ पुत्र इरशाद, गोलू उर्फ सलीम पुत्र मुस्ताक, हारिश उर्फ समीर पुत्र अलीम और एक महिला आरोपी नन्ही पत्नी अलीम अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से दो आरोपी जनपद बुलंदशहर के रहने वाले हैं, जबकि महिला नन्ही और उसका बेटा समीर दिल्ली के रहने वाले हैं।
आरोपियों ने 27 दिसंबर को शगुफ्ता पत्नी शरीफ के साथ उस समय लूट की घटना को अंजाम दिया था, जब वह अपने घर दिल्ली जा रही थीं। रास्ते में जहांगीराबाद क्षेत्र में कोहरे के कारण गाड़ी का शीशा साफ करने के लिए गाड़ी रोकने पर इन बदमाशों ने लूट कर ली। इस लूटकांड में महिला नन्ही और उसका बेटा हारिश उर्फ समीर सक्रिय रूप से शामिल थे। पकड़े गए बदमाशों पर करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।
अगर आप चाहें तो मैं इसका छोटा संस्करण, न्यूज़ बुलेट पॉइंट या हेडलाइन भी बना सकता हूँ।










