बुलंदशहर : गुलावठी में इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी आग, 2 लाख से अधिक का नुकसान

भास्कर ब्यूरो

गुलावठी, बुलंदशहर। गुलावठी शहर में कोतवाली के पास गर्ग इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम प्रांगण में बीती देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से करीब दो लाख रूपये के इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण जल गए। आग की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

गर्ग इलेक्ट्रॉनिक्स के ऑनर भाजपा नेता शरद गर्ग ने बताया कि बीती रात करीब 12 बजे अचानक ऊपर घर में उन्हें धुआं के साथ जली हुई स्मैल आनी शुरू हुई तो उन्होंने नीचे शोरूम में जाकर देखा तो जीने के नीचे इलेक्ट्रॉनिक्स बोर्ड के पास आग लगी हुई थी और आग की चपेट में एससी के स्टेपलाइटर व कई अन्य बिजली उपकरण आग की चपेट में पूरी तरह आए हुए थे। आग देखकर शोर मचा तो परिवार के लोग आग बुझाने पर लग गए।

पुलिस भी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गई, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब करीब 30 स्टेपलाइटर व कई इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण जल चुके थे। शरद गर्ग ने बताया कि आग से करीब दो लाख रूपये से अधिक का नुकसान हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे