बुलंदशहर: जमीनी विवाद में मारपीट-पथराव, बुजुर्ग की हुई मौत, पुलिस का घटना से इनकार

बुलंदशहर। खानपुर थाना क्षेत्र कस्बे के मोहल्ला थाना वार्ड में जमीनी विवाद में दबंगों ने मारपीट और पथराव किया। आरोप है कि दबंगों द्वारा ईंट पत्थर से बुजुर्ग रहीस अहमद पर पथराव किया गया, जिससे बुजुर्ग के सर में गंभीर चोटें आई।

घायल अवस्था में बुजुर्ग को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां, डॉक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया, परिजनों द्वारा मामले में पुलिस को सूचना दी गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुटी है। बुलंदशहर की स्याना तहसील के खानपुर कस्बे की घटना है। वहीं इंस्पेक्टर खानपुर धर्मेंद्र सिंह ने बताया है कि किसी तरह का कोई पथराव नहीं हुआ है। बुजुर्ग रहीश हार्ट व शुगर पेशेंट थे। हार्ट अटैक से मौत की संभावना है।

ना ही मृतक के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर दी गई हैं। फिर भी मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तहरीर मिलने पर आगे की कारवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई