
बुलन्दशहर, गुलावठी। कोतवाली क्षेत्र में महिला स्वास्थ्यकर्मी से सरेराह छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छेड़छाड़ से नाराज परिजनों ने आरोपी को बेटियों की इज्जत करने जैसी बात समझाने का प्रयास किया तो आरोप है कि आरोपी ने महिला स्वास्थ्यकर्मी के भाई और नाबालिग भांजे के साथ ही मारपीट कर डाली।
गुलावठी के गांव अगवाना की 23 वर्षीय युवती सिकंद्राबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में मेडिकल विभाग में कार्यरत है। रोजाना की भांति युवती गांव से अस्पताल को जा रही थी कि गांव के बाहर पुलिया पर गांव के ही एक युवक ने उस पर कमेंट पास करते हुए छेड़खानी शुरू कर दी।
आरोपी ने पीड़िता के भाई व भांजे से भी मारपीट कर दबंगता दिखाई और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अगवाना के गुड्डू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।