
बुलंदशहर। बुलंदशहर के कस्बा पहासू में दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों का आतंक देखने को मिला है। जहाँ दो बाइको पर सवार बेखौफ बदमाशो ने दिनदहाड़े सर्राफ व्यापारी से चार लाख रुपये की कीमत का सोने की अंगूठी से भरा बॉक्स लूटकर फरार हो गए।
पीड़ित सर्राफ व्यापारी अमित वर्मा का आरोप है कि उसकी दुकान पर दो बाइको पर सवार बदमाश आये और उसको बातों में लगाकर सोना खरीदने का बहाना बनाया और एक सोने की अंगूठी खरीदी।
इसके बाद बदमाश व्यापारी का 21 सोने की अंगूठी से भरा बॉक्स लेकर फरार हो गए। पीड़ित सर्राफ व्यापारी अमित वर्मा ने मामले में पुलिस से शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है।