
बुलंदशहर। टमाटर का भाव गिरने से नाराज़ किसानों ने फ्री में टमाटर बाटे हैं। किसानों के फ्री टमाटर बाटने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
किसानों ने टमाटर के गिरते दामों को देखकर क्रेट खाली करने के लिए बड़ी मात्रा में मंडी में ज़मीन पर ही पलट टमाटर पलट दिए। फ्री में टमाटर लेने के लिए मंडी की आढ़त पर लोगों का जमावड़ा लग गया।
वहीं किसानों ने फ्री में टमाटर देने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया गया वायरल किया है। वायरल वीडियो में करीब 100 किलो टमाटर फ्री में लुटाने का दावा किया जा रहा है। वायरल वीडियो बुलंदशहर की नवीन फल एंव सब्ज़ी मंडी का बताया जा रहा है।










