
- गंगा घाट पर किया अंतिम संस्कार
बुलंदशहर। प्रसिद्ध टीवी सीरियल के लेखक 49 वर्षीय मनोज संतोषी रामघाट निवासी का बीमारी के कारण निधन हो गया जिनका अंतिम संस्कार रामघाट गंगा घाट पर किया गया।आपको बता दें जनपद बुलंदशहर के रामघाट गंगा नगरी की धरती पर जन्मे टीवी सीरियल नाटक के प्रसिद्ध लेखक मनोज संतोषी का हैदराबाद के प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया जिनके शव को रामघाट जन्म स्थान पर लाया जिनकी अंतिम शव यात्रा उनके घर से शुरू होगा रामघाट गंगा घाट पर लाकर करीब 12 बजे अंतिम दाह संस्कार किया जिनके भतीजे अविनाश संतोषी ने नमः आंखों से मुखाग्नि दी।
इनके दाह संस्कार में नाटक के कलाकार डेविड चाचा अनूप उपाध्याय व तिवारी जी आशुतोष गौड व टिल्लू सलीम सहित कलाकारों ने अंतिम शव यात्रा में शामिल होकर नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।
मनोज संतोषी ने सन 1993 से गांव को छोड़कर मुंबई में जाकर टीवी सीरियल नाटक श्रीमान श्रीमती से शुरुआत कर यश बॉस मोहल्ला मोहब्बत वाला यह चांद कोई दीवाना है भाभी जी घर पर हैं जीजा जी छत पर हैं हप्पू की उल्टन पलटन मैं आई कमिंग मैडम सहित सैकड़ो नाटक लिखकर रामघाट गांव का नाम रोशन किया था इनके निधन पर टीवी सीरियल कलाकार तिवारी जी रोहतास गौड डेविड चाचा अनूप उपाध्याय टिल्लू सलीम ने भावुक हो कर गहरा दुःख प्रकट किया है।
यह रामघाट में पिछले नौ वर्ष से कार्तिक पूर्णिमा से पूर्व माता रानी का जागरण कराते आ रहे थे।
इन्होंने रामघाट तिराहे पर एक काली मां मंदिर भी बनवाया था इनकी पढ़ाई लिखाई रामघाट के श्री भागीरथी वेदांग इंटर कॉलेज व चमेली देवी इंटर कॉलेज जरगवां में हुई थी इनको जलेबी और कचौड़ी बहुत पसंद थी।

इनकी अंतिम शव यात्रा में परिजन भाई रामदास व अशोक संतोषी भतीजे अविनाश संतोषी अंकित सन्तोषी बहिन भतीजी व रामकेश करोतिया भाजपा नेता सत्यवीर यादव जयपाल सिंह गौतम पत्रकार सत्येंद्र उर्फ मीनू शर्मा पत्रकार योगेश भारद्वाज पत्रकार ग्राम प्रधान पति लक्ष्मण शर्मा बबलू तथा भाभी जी घर पर हैं नाटक के कलाकार तिवारी जी( रोहतास गौड) डेविड चाचा (अनूप उपाध्याय) टिल्लू (सलीम) संजय महेश्वरी सुमित सर्राफ राज सक्सेना शिवांगी सिंह महामंडलेश्वर इंदौर निधि शर्मा कैलाश डीलर महेश तिवारी कन्हैया लाल आदि क्षेत्र के लोगों ने गहरा दुःख प्रकट उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी उनके निधन पर गांव के सभी लोगों ने गहरा दुःख प्रकट किया है।