
बुलंदशहर । सोमवार को पुलिस लाइन बुलन्दशहर में आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती-2023 के चिकित्सा परीक्षण एवं चरित्र सत्यापन की कार्यवाही के दौरान पुलिस ने एक फर्जी अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है।
एएसपी ने बताया कि परीक्षण एवं चरित्र सत्यापन की कार्यवाही के दौरान अभिषेक सोलंकी पुत्र मुकेश सिंह निवासी ग्राम सेदमपुर थाना ककोड जनपद बुलन्दशहर नाम का एक युवक आया तथा बुलावा पत्र दिखाते हुए कहा कि मेरा नाम आज की चिकित्सा परीक्षण लिस्ट में नही हैं।
जबकि मेरे बुलावा पत्र पर आज यानी सोमवार की दिनांक अकिंत हैं। मेरा चिकित्सा परीक्षण कराया जाये। अभिषेक सोलंकी के बुलावा पत्र को गुगलशीट पर चैक किया गया तो पाया कि बुलावा पत्र पर रजिस्ट्रेशन नम्बर गलत हैं एवं कार्यालय द्वारा जारी किया जाने वाले विशिष्ट कोड भी अंकित नही हैं। यह बुलावा पत्र कार्यालय द्वारा जारी नही किया गया हैं।
एएसपी ने बताया कि अभिषेक सोलंकी ने पूछताछ में बताया कि उक्त बुलावा पत्र उसके द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर कुटरचित तैयार किया गया हैं। इस सम्बन्ध में अभिषेक सोलंकी को तत्काल पुलिस हिरसत में लेकर थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।