
बुलंदशहर : सिकंदराबाद थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के दौरान दिल्ली निवासी इरफान गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी ऐश्वर्य अंबेडकर नगर निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों आरोपी सिकंदराबाद क्षेत्र में गाड़ियों के एसीएम चोरी की घटनाओं में वांछित थे।
मुठभेड़ सिकंदराबाद के गुलावठी रोड अंडरपास के पास, नॉर्मल स्कूल के पास हुई। पुलिस की तत्परता के कारण दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल, दो तमंचे, दो ज़िंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, चोरी किये गए एसीएम और चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजार भी बरामद किए गए।

पुलिस के मुताबिक, ये आरोपी लंबे समय से सिकंदराबाद और आसपास के इलाकों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया था, जिसने इन बदमाशों को पकड़ने में सफलता पाई। घायल आरोपी इरफान को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस अब इन आरोपियों से और भी जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है, ताकि इनके द्वारा की गई अन्य चोरियों का भी खुलासा हो सके।
सिकंदराबाद पुलिस की इस कार्रवाई को इलाके के लोगों ने सराहा है और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई है।