बुलंदशहर : आबकारी विभाग की मेहरबानी से मंदिर के सामने खुली हैं शराब की दुकानें, श्रद्धालुओं में रोष

बुलंदशहर । आबकारी विभाग की मेहरबानी के चलते आबकारी नियमों को ताक पर रखकर मंदिर के सामने ही शराब की दुकानें खोल दी गई है। आपको बता दे आबकारी नियमों के अनुसार मंदिर व स्कूल के पास किसी भी तरह की कोई शराब की दुकान नहीं खोली जा सकती हैं। वहीं गुलावठी कस्बे में धौलाना स्टैंड के पास स्थित प्राचीन एहेडियो के मंदिर के पास अंग्रेजी शराब व बीयर की कंपोजिट दुकान व देशी शराब की दुकानों को खोल दिया गया है।

वही मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं में मंदिर के सामने खुली शराब की दुकानों को लेकर रोष है। मंदिर के सामने खोली गई शराब की दुकानों को देखकर लगता है कि शराब दुकानदारों ने आबकारी अधिकारियों से सांठगांठ कर इन दुकानों को खोला है। आबकारी अधिकारियों ने आखिर किस आधार पर मंदिर के सामने इन शराब की दुकानों को खोलने की परमिशन दी है।

वहीं जिला आबकारी अधिकारी बुलंदशहर से जब इस बाबत दैनिक भास्कर ने सवाल पूछा तो उनका कहना था कि आप शिकायत कर दीजिए हम जांच कर लेंगे। यानि कि जब तक कोई शिकायत नहीं होगी बुलंदशहर का आबकारी विभाग मंदिर के सामने खुली इन शराब की दुकानों पर कोई कार्रवाई नहीं करेगा और नियमों को ताक पर रखकर यह शराब की दुकान मंदिर के सामने ही खुली रहेगी।

अब देखने वाली बात होगी आबकारी विभाग बिना कोई शिकायत मिले मंदिर के सामने खोली गई इन शराब की दुकानों पर आखिर कब तक मेहरबान रहता है। वही मंदिर के सामने खुली इन शराब की दुकानों पर आबकारी विभाग की तरफ से हो रही मेहरबानी ने आबकारी अधिकारियों पर सवाल खड़े कर दिए है। ऐसा लगता है कि आबकारी अधिकारियों की मिलीभगत से ही ये शराब की दुकानें मंदिर के सामने खोली गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें