
बुलंदशहर। लगातार हो रही बारिश से लोग त्राहि त्राहि है। ककोड थाना क्षेत्र के गांव नगला गोविंदपुर में बारिश से दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में नौ पशुओं की मौत हो गई और 3 पशु गम्भीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं।
ग्राम प्रधान धीमान अली के मुताबिक मुमताज मोहम्मद का दो मंजिल मकान रात भरभरा कर ढह गया। मकान में 11 पशु बंधे हुए थे, जिसमें मकान के मलबे में दबने से 9 पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई। तीन पशु गंभीर रूप से घायल हो गए। ककोड थाना प्रभारी को ग्राम प्रधान ने सूचना दी। थाना प्रभारी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से मलबे में दबे पशुओं को किसी तरह बाहर निकाला। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में जनहानि नहीं हुई है।
यह भी पढ़े : New GST Rules : जीएसटी में बदलाव के बाद पीएम मोदी ने लिखा संदेश, कहा- ‘आम लोगों के लिए ये राहत वाला कदम‘