
बुलंदशहर: खबर बुलंदशहर से है। जहां नरसेना थाना क्षेत्र के बुगरासी चौकी क्षेत्र के गांव बंसी में मामूली विवाद में पत्नी द्वारा अपने पति को दूध में जहरीला पदार्थ मिलाकर हत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मामला बुगरासी चौकी क्षेत्र के गांव बंसी का है जहाँ पति पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। जिसके बाद मायके वालों ने युवक को ससुराल बुलाया।
आरोप है की इस दौरान पत्नी ने अपने पति कों दूध में जहरीला पदार्थ मिलाकर दे दिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गईं। जिसके बाद गंभीर हालत में युवक कों अस्पताल में भर्ती कराया गया। तो वही युवक के परिजनों ने पत्नी और ससुराल पक्ष के तीन लोगों पर युवक कों दूध में जहरीला पदार्थ देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुट गईं है।