बुलंदशहर। खबर बुलंदशहर के ककोड़ थाना क्षेत्र से है जहां थाने से चंद कदमों की दूरी पर ककोड़ चौराहे के पास कई कार सवार युवकों ने जमकर हुड़दंग काटा है। कार सवार युवकों ने सरेराह गाड़ियां लगाकर स्टंट बाजी करते हुए हुड़दंगबाजी की है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरीके से गाड़ी की खिड़कियां खोलकर बाहर लटक कर गाड़ियों की छत पर चढ़कर कुछ युवकों द्वारा बीच सड़क पर हुड़दंग किया जा रहा है। बताया जा रहा है यह लोग सरेआम शराब का भी सेवन कर रहे थे और नशे की हालत में हुड़दंगबाजी कर रहे थे। वही किसी आम नागरिक ने इन हुड़दंग करने वाले युवकों की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दी है।
वहीँ वीडियो बनाने वाले युवक को भी इन युवकों द्वारा धमकाया जा रहा है। बताया जा रहा है इन हुड़दंगियों द्वारा सरेराह सड़क पर गाड़ी लगाकर यातायात व्यवस्था को भी चौपट किया गया है। यह हुड़दंगी थाने के पास ही जमकर हुड़दंग काटते रहे और पुलिस को कानों कान खबर भी नहीं हुई। बताया जा रहा है इन हुड़दंगियों की वजह से करीब 20 मिनट तक यातायात व्यवस्था चौपट रही और जाम की स्थिति बनी रही। साथ ही बताया जा रहा है। इन युवकों द्वारा सड़क पर लगाए गए जाम में एंबुलेंस और फायर की गाड़ी भी फंसी रही वही अब इन युवकों की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कार्रवाई करने की बात कह रही है।