
Bulandshahr : गणेश चतुर्थी पर्व के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंग नहर में गणेश प्रतिमा का विसर्जन करते हैं। प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर की जाने वाली तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज बुलंदशहर डीएम श्रुति व एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने वलीपुरा नहर का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने विसर्जन के लिए आए श्रद्धालुओं से भी बातचीत की।
संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। सुरक्षा बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। प्रतिमा विसर्जन केवल चिन्हित स्थलों पर ही कराया जाए। श्रद्धालुओं को गहरे पानी में न जाने दिया जाए, इसके लिए बैरिकेटिंग, संकेतक और गोताखोरों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
ईओ नगर पालिका को निर्देश दिया गया कि नहर पर साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय और प्रकाश की उचित व्यवस्था कराई जाए। प्रतिमा विसर्जन के समय भीड़ को नियंत्रित करने की व्यवस्था की जाए। श्रद्धालुओं के वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा कराया जाए। जाम की स्थिति से निपटने के लिए रूट डायवर्ट और अन्य आवश्यक इंतज़ाम भी सुनिश्चित किए जाएं।
ये भी पढ़ें: मुंबई में बम ब्लास्ट की धमकी देने वाला नोएडा से गिरफ्तार
Amethi : पुलिस बता रही दुर्घटना में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप