
बुलंदशहर/सिकंदराबाद। बुधवार को सावन शिवरात्रि के मौके पर झमाझम बारिश हुई। बारिश से मौसम सुहावना हो गया, लेकिन कई प्रमुख सड़कें जलमग्न हो गईं। इससे यातायात प्रभावित हुआ और सड़कों पर वाहन रेंगते दिखे।
शिवभक्ति में डूबे लोग
बारिश के बीच शिवभक्तों में उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में शिवभक्त शिवालयों में जलाभिषेक कर रहे हैं। शिवभक्तों की आस्था और उत्साह बारिश के बावजूद कम नहीं हुआ है।
मोहल्लेवासियों की परेशानी
मौहल्ला खत्रीवाड़ा वार्ड नंबर 2 के सभासद कपिल गौतम ने बताया कि बारिश से मोहल्ले की सड़कें खराब हो गई हैं। नालियों का गंदा पानी घरों में भर गया है, जिससे रहना मुश्किल हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि नालों की पटरियों पर अवैध कब्जा है, जिससे सफाई नहीं हो पाती है।
यह भी पढ़े : ‘तांत्रिक ने कहा था- बच्चे का कलेजा और खून ले आओ, पत्नी को वश में कर दूंगा’, चाचा ने की 6 वर्षीय भतीजे की हत्या