
बुलंदशहर। खबर बुलंदशहर के खुर्जा सिटी कोतवाली क्षेत्र से है जहां नदी के अंदर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैली हुई है।आपको बता दे मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी से शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से शव के शिनाख्त के प्रयास में जुटी है। आपको बता दें खुर्जा सिटी कोतवाली के कर्बन नदी में एक अज्ञात युवक का शव मिला था लोगों के द्वारा दी गई।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। नदी में मिले युवक के शव को देखकर हत्या कर शव को नदी में फेंक के जाने की आशंका जाहिर की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा की आखिरी युवक की मौत कैसे हुई थी।शव देखने से लग रहा हैं कि शव कई दिन पुराना है। पूरा मामला बुलंदशहर सिटी कोतवाली के कर्बन नदी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है