
बुलंदशहर। खबर बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली के हबीबपुर सौदा गांव से है जहां अंबेडकर का फोटो लगा झंडा उतारने पर दलित समाज के लोगों में आक्रोश है। बताया जा रहा है गांव के मुख्य गेट पर अंबेडकर की फोटो लगा हुआ झंडा दलित समाज के कुछ लोगों ने लगाया था कल देर रात्रि में इस झंडे को गेट के ऊपर से हटा दिया गया।
आज सुबह जब दलित समाज के लोगों ने गेट के ऊपर से अंबेडकर की फोटो लगे झंडे को हटा हुआ देखा तो दलित समाज के लोगों ने आक्रोशित होकर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया है। वहीं दलित समाज के लोगों के प्रदर्शन व हंगामे की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा है और हंगामा कर रहे लोगों को समझने का प्रयास किया जा रहा है।