बुलंदशहर : दैनिक भास्कर की खबर का असर! SSP दिनेश सिंह ने दारोगा को किया लाइन हाजिर

बुलंदशहर। आज सुबह ही सबसे पहले दैनिक भास्कर ने ट्रैफिक पुलिस में तैनात एक दरोगा की ई-रिक्शा चालक से रिश्वत लेते हुए वायरल वीडियो के आधार पर खबर चलाई थी। दैनिक भास्कर की खबर का बुलंदशहर एसएसपी दिनेश सिंह ने संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से रिश्वत लेने वाले ट्रैफिक पुलिस में तैनात दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।

बता दें कि वायरल वीडियो में ट्रैफिक पुलिस में तैनात दरोगा एक ई रिक्शा चालक से 400 रुपए की रिश्वत लेते हुए आ रहे थे। रिश्वत लेते हुए दारोगा कि ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही थी। इस खबर को दैनिक भास्कर ने सबसे पहले आज लगाया था। दैनिक भास्कर की खबर का संज्ञान लेते हुए हापुड़ एसएसपी दिनेश सिंह ने आरोपी दारोगा को अब लाइन हाजिर कर दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें