बुलंदशहर : किराना व्यापारी को गोली मारने वाला बदमाश पुलिस की मुठभेड़ में गिरफ्तार

बुलंदशहर। जिले के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र के ग्राम जौली गेट के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस और बाइक बरामद की है।

घायल बदमाश की पहचान

घायल बदमाश की पहचान सुमित पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम जौली थाना सिकंदराबाद के रूप में हुई है। बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बदमाश का आपराधिक इतिहास

बदमाश सुमित पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। जिसमें हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं। बदमाश ने दिनांक 30 अप्रैल 2025 को थाना सिकंदराबाद क्षेत्र के जेवर तिराहे पर एक किराना व्यापारी को गोली मारने की घटना को अंजाम दिया था।

सिकंदराबाद पुलिस बीती रात मुखबिर की सूचना पर गांव जौली गेट के पास संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवारों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह नहीं रुकेऔर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की। जिसमें बदमाश सुमित घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम का गठन किया था। जिसमें प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार शाही, व0उ0नि0 अरुण कुमार, उ0नि0 ओम गौतम, उ0नि0 शिवशंकर, उ0नि0 शिवम कुमार, उ0नि0 यतेन्द्र शर्मा, है0का0 श्रीपाल, है0का0 भूपेन्द्र और का0 रोहित शामिल थे। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और फरार बदमाश की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

यह भी पढ़े : मीरजापुर : टीबी जागरूकता कार्यक्रम से श्रमिकों को किया गया जागरूक

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें