बुलंदशहर : पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

बुलंदशहर। जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र से है जहां रात्रि में पुलिस टीम हजरतपुर ग्राम के बंबे के पास चैकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध बाइक सवार आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम ने जब संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार बदमाश ने रुकने की बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और भागने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शातिर बदमाश के पैर में गोली लगी है।

फिलहाल, पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं शातिर बदमाश की पहचान भवनेश के रूप में हुई है जो की एक शातिर चोर है और बुलंदशहर देहात क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी की एक घटना में वांछित चल रहा था। शातिर बदमाश भवनेश के पास से पुलिस ने दिल्ली से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल एक तमंचा व कारतूस बरामद किया है।

बताया जा रहा है शातिर बदमाश भवनेश अमरोहा जनपद का रहने वाला है और इस पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर