बुलंदशहर: सभासद को मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

बुलंदशहर। खबर जनपद बुलंदशहर के गुलावठी कोतवाली से हैं जहां गुलावठी कस्बे में वार्ड नंबर 16 के सभासद गगन प्रजापति को जान से मारने की धमकी दी गई है, वहीं धमकी देने के आरोपी सौरभ के खिलाफ गुलावठी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है।

आपको बता दे कुछ दिन पहले दो पक्ष में विवाद हुआ था जिसमें सभासद गगन प्रजापति ने समझौता कर दिया था समझौता होने होने से दूसरे पक्ष का सौरभ नाराज चल रहा था और इसी को लेकर सभासद गगन प्रजापति से रंजिश मानता था। पीड़ित सभासद गगन प्रजापति ने बताया है कि वह जब बाजार में सब्जी खरीदने के लिए गए थे। तभी सौरभ उनके पास आया और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है।

सभासद गगन ने गुलावठी कोतवाली पुलिस को सौरभ से अपनी जान माल का खतरा होने को लेकर तहरीर दी है वहीं गुलावठी कोतवाली पुलिस ने आरोपी सौरभ पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं पीड़ित सभासद ने बताया हैं कि आरोपी सौरभ पहले भी पीड़ित के साथ मारपीट कर चुका है। और अब फिर से जान से मारने की धमकी दे रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई