
बुलंदशहर। पुलिस भर्ती परीक्षा में मेडिकल के लिए आए युवक मनीष को मेडिकल में अनफिट किया गया था व दोबारा मेडिकल के लिए आने की बात की कही गई थी। मनीष जब पुलिस लाइन के बाहर निकाल तो कांस्टेबल गजेंद्र ने मनीष को मेडिकल में पास करने के लिए 35 हजार रुपए की रिश्वत की डिमांड कर दी। जिसके शिकायत अभ्यर्थी मनीष ने पुलिस ने आला अधिकारियों से की।
शिकायत मिलने के बाद कांस्टेबल गजेंद्र पर सिटी कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। पूरे मामले की जांच दरोगा सुमित मलिक को दी गई है। साथ ही मेडिकल परीक्षा में लगी हुई पुरानी टीम को हटाकर नई टीम गठित की गई है।
वहीं, सिपाही द्वारा मेडिकल परीक्षा में पास कराए जाने के नाम पर रिश्वत मांगने की चर्चा चारों ओर जनपद में हो रही है। आपको बता दें बुलंदशहर एसएसपी दिनेश कुमार सिंह लगातार भ्रष्ट व खाकी की छवि को धूमिल करने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। लेकिन बावजूद इसके कुछ पुलिसकर्मियों के कान पर जू तक नहीं रेंग रही है। जिसका ताजा उदाहरण पुलिस अभिव्यक्ति परीक्षा में पास करने के नाम पर मांगी गई रिश्वत से पता चलता है।