
Gulavathi, Bulandshahr : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा अभियान पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को गुलावठी नगर में क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। नगर के प्रमुख मार्गों, मोहल्लों और सार्वजनिक स्थलों पर भाजपा कार्यकर्ताओं, नगरवासियों और जनप्रतिनिधियों ने मिलकर सफाई अभियान चलाया। कार्यकर्ताओं ने हाथों में झाड़ू उठाकर सफाई की और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। विधायक ने कहा कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं बल्कि जीवनशैली का हिस्सा बननी चाहिए, जिससे समाज स्वस्थ और सशक्त हो सके।
स्वच्छता अभियान के बाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र CHC गुलावठी पहुँचे। निरीक्षण के दौरान चिकित्सक समय पर अनुपस्थित पाए गए और व्यवस्थाएँ अस्त-व्यस्त मिलीं। इस पर विधायक ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर कठोर फटकार लगाई। उन्होंने चेतावनी दी कि मरीजों की सुविधा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा तथा लापरवाह कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार का संकल्प है कि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ और साफ-सुथरा वातावरण उपलब्ध हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार लाकर मरीजों को समय पर उपचार सुनिश्चित कराया जाए।
इस दौरान नगर मण्डल अध्यक्ष राजीव सैनी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह तेवतिया, मण्डल महामंत्री अनुराग तोमर, मण्डल महामंत्री शरद गर्ग, हैप्पी वर्मा, संजय बी. लाल, दीपक गोयल, मोहम्मद नासिर, विशाल चौहान, मूलचंद अग्रवाल, उमा चौधरी, नीतू नागर तथा बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। अभियान में युवाओं और नागरिकों ने भी सक्रियता से भाग लिया। विधायक ने सभी से अपील की कि सेवा पखवाड़ा अभियान को सफल बनाने के लिए हर व्यक्ति को स्वच्छता और सेवा कार्यों में योगदान देना चाहिए।










