
बुलंदशहर: सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र की टीचर कॉलोनी में सोमवार की तड़के एक हादसा हो गया। यहां हरपाल के मकान का लेंटर का कुछ हिस्सा टूटकर अचानक गिर गया, जिससे चारपाई पर सो रहे दंपत्ति घायल हो गए। घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उपचार के बाद उन्हें घर वापस भेज दिया गया।
बाल-बाल बचे बच्चे
गनीमत रही कि हरपाल के बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। हरपाल औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कंपनी में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है।
एसडीएम ने दिए जांच के निर्देश
इस संबंध में एसडीएम दीपक कुमार पाल से जानकारी की गई तो उन्होंने लेखपाल को भेजकर जानकारी कराने की बात कही है। पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुट गए हैं।
ये भी पढ़ें:
श्रीनगर में ऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले के तीन दोषी आतंकी ढेर, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
https://bhaskardigital.com/operation-mahadev-in-srinagar-three-terrorists-guilty-of-pahalgam-attack-killed-armys-search-operation-continues/
दिल्ली : विरासत को नई पहचान, जनता के लिए खोला गया ऐतिहासिक रोशनआरा क्लब
https://bhaskardigital.com/delhi-new-identity-to-heritage-historic/