Bulandshahr: प्रशासन ने किया गेहूं की जमाखोरी का भंडाफोड़

Bulandshahr: शिकारपुर तहसील क्षेत्र के गांव तय्यबपुर में बड़े स्तर पर गेहूं की जमाखोरी का भंडाफोड़ करते हुए प्रशासन ने 12 हज़ार बोरा गेहूं पकड़ा है। शिकारपुर एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि गांव में अलग अलग अहाते बनाकर 12 हज़ार गेहूं के बोरे स्टोर किये हुए थे। जिन पर छापेमारी की गईं है। उन्होंने बताया कि धंधेबाज ने घरों के कमरों को भी गोदाम बनाया हुआ था। उन्होंने बताया कि गेहूं स्टॉक लिमिट से ज्यादा निकला है।

प्रशासन एक-एक बोरे को गोदाम से बाहर निकालकर काउंटिंग में जुटा है। 12 हज़ार बोरों की गिनती कल तक मुकम्मल हो पाएगी। उन्होंने बताया कि जांच में धंधेबाज गेहूं के गोदाम को छिपा रहा था। जिसके बाद सर्च ऑपरेशन में गेहूं से भरे 6 गोदाम आमने आये है। फिलहाल जाँच जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी देंगे शिक्षा मित्रों को ये लाभ रोहित शर्मा ने कहा- खिलाड़ियों से करनी चाहिए गंदी बात त्राल में सेना ने मार गिराए जैश के तीन आतंकी भारत विरोधी पोस्ट करने पर साइबर क्राइम मुख्यालय ने बंद किए 40 अकाउंट चीन ने फिर बदले अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम, भारत बोला- सुधर जाओ