
बुलंदशहर /सिकंदराबाद। कोतवाली क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व जेवर अड्डे पर हुए किराना व्यापारी सुरेश चंद पर हमले में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार शाही ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व जेवर तिराह स्थित किराना व्यापारी सुरेश चंद को स्कूटीव बाइक सवार नकाबपोश ने गोली मार दी थी। गोली लगने से सुरेश गंभीर घायल हो गया था। घायल के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी बीती रात्रि सिकंदराबाद पुलिस ने नितिन पुत्र संजीव निवासी जोली को गिरफ्तार कर लिया ।आरोपी नितिन ने पूछताछ में बताया कि वह और उसके चार साथी सुरेश को गोली मारने की घटना में शामिल थे। व्यापारी सुरेशचंद ने उसके साथी सुमित से अपने उधार के लगभग 11 सौ रुपये का तगादा किया था, जिससे सुमित नाराज हो गया था और उसने योजना बनाकर उसको सबक सीखने के लिए हमला किया।
पुलिस ने आरोपी नितिन से एक तमंचा व कारतूस बरामद कर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जबकि उसके चार फरार साथियों की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार शाही, उ.नि. शिव शंकर, है.का. कुलदीप और राहुल त्यागी शामिल थे।
यह भी पढ़े – अभी पिक्चर बाकी है…पूर्व आर्मी चीफ नरवणे के ट्वीट से हिला पाकिस्तान, अगला कदम हो सकता है और भी बड़ा…