बुलंदशहर: दबंगों ने की सेल्समैनों की पिटाई, आई गंभीर चोटें, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

बुलंदशहर। अहमदगढ़ थाना क्षेत्र क्षेत्र के नौरंगाबाद गांव के पास चार दबंग युवकों ने दो बाइक सवार सेल्समैन युवकों को मेरठ बदायूं स्टेट हाईवे पर रोक कर जमकर पीटा है। दबंगों ने युवकों की बेरहमी से पिटाई की है जिसके बाद दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई है बताया जा रहा है कि पीड़ित अपने गांव से तंबाकू की सेल्समेनी करने के लिए क्षेत्र में निकले थे।

इस दौरान मेरठ बदायूं स्टेट हाईवे पर नौरंगाबाद गांव के पास मंदिर के निकट दबंगों ने गाली गलौज करते हुए युवकों को रोक लिया और बेरहमी से दोनों युवकों की पिटाई कर दी जिससे पीड़ितों को गंभीर चोटें आई हैं ।

फिलहाल पीड़ित युवकों ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दी है पीड़ितों ने थाना पुलिस पर आरोप लगाया है कि थाना पुलिस ने उल्टा पीड़ितों को धमका कर थाने से भगा दिया और पीड़ितों की कोई मदद नहीं की वही थाना पुलिस पर भी इस मामले में सवालिया निशान उठ रहे हैं। अब देखना होगा कि आखिर सेल्समैन को कब तक इंसाफ मिलता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई