
सिकंदराबाद, बुलंदशहर। कोतवाली क्षेत्र स्थित कब्रिस्तान के सामने खेतों में काम करने वाली एक महिला का शव खेतों में बनी झोपड़ी में साड़ी के पल्लू से बांस पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, राजीव पुत्र पुरन निवासी मोहल्ला खत्रीवाडा अपने परिवार के साथ ईदगाह के पास स्थित हाजी मकसूद अहमद निवासी झारखंडी के खेतों में कार्य करते हैं। राजीव ने बताया कि मंगलवार की सुबह 5 बजे वह अपनी पत्नी पूनम, मां विद्या और दो बच्चों के साथ खेतों पर कार्य करने गए थे। वहां से वह मूली निकालकर सब्जी मंडी में बेचने चले गए। बताया गया है कि इस दौरान पूनम ने खेतों में बनी झोपड़ी में लगे बांस पर फंदा से लटककर आत्महत्या कर ली।

पति-पत्नी दोनों की दूसरी शादी
पूछताछ में राजीव ने बताया कि दोनों की दूसरी शादी है और शादी को अभी आठ माह हुए हैं। दोनों के बीच कोई विवाद नहीं था। राजीव की पहली पत्नी लाली की बीमारी के चलते मौत हो चुकी थी।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। राजीव की मां विद्या ने बताया कि राजीव के जाने के बाद पूनम ने दूसरे खेत में फली निकालने जाने को कहा और काफी देर तक खेतों में नहीं देखने पर झोपड़ी में जाकर देखा तो पूनम का शव बांस से लटका हुआ था। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
यह भी पढ़े : मठाधीश निजलिंगा स्वामी बना बैठा था मोहम्मद निसार, राज खुला तो पद से दिया इस्तीफा