
बुलंदशहर। खबर बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र से है। जहां आम के पेड़ पर 62 वर्षीय नंन्द किशोर का शव संदिग्ध हालातों में लटका मिला है। आशंका जाहिर की जा रही है। नंदकिशोर की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाया गया है। वही मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है।

ग्राम पंचायत के बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ पर फंदे से शव लटका हुआ मिला है।घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी।फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, नंदकिशोर की हत्या हुई है या आत्महत्या की गई है। पुलिस इसका पता लगाने में जुटी हुई है। पूरी घटना बुलंदशहर के कोतवाली स्याना क्षेत्र के गांव बिगरूऊ की बताई जा रही है। वही नंदकिशोर की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।