
बुलंदशहर : खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के नेहरूपुर कॉलोनी से है, जहां एक विवाहिता ने गृहक्लेश के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
आपको बता दें कि अलीगढ़ निवासी अंजली की शादी एक वर्ष पूर्व अलीगढ़ के मूल निवासी पंकज के साथ हुई थी। पंकज बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के नेहरूपुर कॉलोनी में किराए के घर में रहकर पॉटरी में नौकरी करता था। बताया जा रहा है कि गृहक्लेश के चलते अंजली ने शुक्रवार सुबह फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतका अंजली के परिजनों को भी सूचित कर दिया है।
ये भी पढ़ें: झांसी : रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, कैंसर की बीमारी से था परेशान
मुरादाबाद : दो महीने बाद भी नहीं दर्ज हुई FIR, न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित परिवार