बुलंदशहर : पेड़ से लटका मिला प्रेमी युगल का शव, सुसाइड नोट बरामद, जांच में जुटी पुलिस

बुलंदशहर। जिले के ककोड़ थाना क्षेत्र में पेड़ के फंदे पर प्रेमी युगल का शव लटका हुआ मिला है। लटके मिले शवो में एक महिला और युवक का शव है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है।

मृतक महिला और युवक के बीच प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। मृतका महिला विवाहिता बताई जा रही है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए है। और घटना के हर पहलू की जांच कर रहे है। प्रेमी युगल का शव बुलंदशहर के ककोड़ थाना क्षेत्र के बीछड़-बिगहपुर मार्ग पर पेड़ से लटका हुआ मिला है। फिलहाल एसपी सिटी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

एसपी सिटी बुलंदशहर शंकर प्रसाद ने बताया है कि दोनों मृतकों की पहचान कर ली ही है। मृतक युवक का नाम मनीष व महिला का नाम सपना बताया जा रहा है। जोकि ग्राम नगला व हसनपुर के रहने वाले बताए जा रहे है। पुलिस ने दोनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरी घटना की जांच में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर