
बुलंदशहर। गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के इसेपुर गांव में एक तालाब के अंदर अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। तालाब के अंदर शव मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैली हुई है। युवक की हत्या कर शव यहां लाकर फैंके जाने की आशंका जाहिर की जा रही है। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला है। मृतक व्यक्ति की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है।
और शव चार से पांच दिन पुराना लग रहा है। वहीं शव की अभी तक कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस शव के शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है। मौके पर पहुंची गुलावठी कोतवाली प्रभारी सुनीता मालिक ने बताया है कि फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद की स्पष्ट हो पाएगा कि मौत का क्या कारण रहा है। फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास में लगी हुई है। पूरा मामला गुलावठी कोतवाली के इसेपुर गांव का है।